सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Typing in Unicode Font

 

Typing in Unicode Font

1- हिंदी मैटर को कृतिदेव अथवा डेविलिस फोन्ट में डायरेक्ट टाइप करते हुए यूनीकोड में प्राप्त करना- डायरेक्ट टायपिंग के लिए आप कृतिदेव अथवा डेविलिस फोन्ट में टाइप करते हुए हिंदी मैटर को यूनीकोड फोन्ट में प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूनिकोड कनवर्टर का प्रयोग करना पड़ेगा। इसके लिए आप डायरेक्ट कृतिदेव अथवा डेविलिस में टाइप करते जाएँ, यह अपने आप यूनीकोड फोन्ट में परिवर्तित होता जाएगा।

 

2-    दूसरा तरीका यह है कि आप इनस्क्रिप्ट (INSCRIPT) कीबोर्ड का प्रयोग करें। इसमें अलग से किसी दूसरे टूल की आवश्यकता नहीं पड़ती। यह भारत सरकार का भारतीय भाषाओं को टाइप करने के लिए विकसित किया गया है। इसके द्वारा भारत की 14 भाषाओं को आसानी से टाइप किया जा सकता है। हिन्दी टाइपिंग के लिए यह उपयुक्त कीबोर्ड है।

 

3- तीसरा है- माइक्रोसॉफ्ट का हिन्दी फोनेटिक (Hindi Phonetic Keyboard)। जिन लोगों को हिन्दी कीबोर्ड की जानकारी नहीं है उनके लिए तो यह बहुत उपयुक्त है। वे बिना किसी हिंदी कीबोर्ड को सीखे हुए इसके द्वारा टाइप कर सकते है। ठीक उसी प्रकार जैसे वे अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर इंग्लिश कीबोर्ड का प्रयोग करते हुए हिन्दी लिखते है। उदाहरण–

1. aaj ka din bahut hi achchha raha aaj mai english letters (alphabat) ka prayog karte huye hindi type karna seekh gaya.   

2. aaj ka din bahut achchha nahi tha. badi mushkil sare kaam sampann  kar paya.   

उपरोक्त उदाहरण के माध्यम से आप समझ गए होंगे कि Hindi Phonetic Keyboard में आप हिंदी को इंग्लिश के alphabet में टाइप करते हुए लिख सकते है।


टिप्पणियाँ