हिंदी में टाइप करने के लिए आपके अपने कम्प्यूटर में हिंदी का फोंट होना आवश्यक है, लेकिन एक टूल ऐसा भी है जिसके द्वारा टाइप करने के लिए आपको ही हिंदी फ़ॉन्ट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके द्वारा आप सीधा ब्राउजर में ही टाइप कर सकते हैं। इसके लिए साइट है -हिंदीटाइपिंग.इन्फो इसके लिए मैं नीचे एक लिंक दे रहा हूँ, इस दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर एक WebPage खुल कर आ जाएगा। अब इस webpage पर आप अपना मैटर हिन्दी में टाइप कर सकते हैं। आप कुछ नहीं करना जैसे कृतिदेव फ़ॉन्ट लगा कर वर्ड मे टाइप करते ठीक उसी प्रकार यहां पर टाइप हो जाता है। यहां टाइप करने के लिए ना तो हिन्दी कीबोर्ड की जरूरत पड़ती और ना ही कृतिदेव फ़ॉन्ट की। बस curser लगाओ और टाइप करते चले जाओ। बिना कृतिदेव फ़ॉन्ट के हिन्दी टाइपिंग तैयार। बस यहां से कॉपी करो और कहीं भी पेस्ट कर लो। जहां पेस्ट करोगे वहां अपनी पसंद का कोई भी हिंदी फ़ॉन्ट लगा दो। https://hindityping.info/krutidev_to_unicode_converter/ इस ब्राउजर पर हिंदी में टाइप करने के लिए किसी भी हिंदी फोन्ट की आवश्यकता नहीं होती। आप सीधे ही बिना किसी अन्य फोन्ट के हिन्द...
Hi, I have created this blog page for typing related knowledge and queries.