Typing in Unicode Font 1- हिंदी मैटर को कृतिदेव अथवा डेविलिस फोन्ट में डायरेक्ट टाइप करते हुए यूनीकोड में प्राप्त करना- डायरेक्ट टायपिंग के लिए आप कृतिदेव अथवा डेविलिस फोन्ट में टाइप करते हुए हिंदी मैटर को यूनीकोड फोन्ट में प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूनिकोड कनवर्टर का प्रयोग करना पड़ेगा। इसके लिए आप डायरेक्ट कृतिदेव अथवा डेविलिस में टाइप करते जाएँ, यह अपने आप यूनीकोड फोन्ट में परिवर्तित होता जाएगा। 2- दूसरा तरीका यह है कि आप इनस्क्रिप्ट (INSCRIPT) कीबोर्ड का प्रयोग करें। इसमें अलग से किसी दूसरे टूल की आवश्यकता नहीं पड़ती। यह भारत सरकार का भारतीय भाषाओं को टाइप करने के लिए विकसित किया गया है। इसके द्वारा भारत की 14 भाषाओं को आसानी से टाइप किया जा सकता है। हिन्दी टाइपिंग के लिए यह उपयुक्त कीबोर्ड है। 3- तीसरा है- माइक्रोसॉफ्ट का हिन्दी फोनेटिक (Hindi Phonetic Keyboard)। जिन लोगों को हिन्दी कीबोर्ड की जानकारी नहीं है उनके लिए तो यह बहुत उपयुक्त है। वे बिना किसी हिंदी कीबोर्ड को सीखे हुए इसके द्वारा टाइप कर सकते है। ठीक उसी प्रकार जैसे वे अपने...
Hi, I have created this blog page for typing related knowledge and queries.